Wednesday , August 21 2024

पैथोलॉजी लैब संचालक की अपहरण के बाद गला घोंटकर की गई हत्या, कमरे से युवक का शव हुआ बरामद

हरिद्वार के बहादराबाद एक पैथोलॉजी लैब संचालक की अपहरण के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रानीपुर क्षेत्र के गांव दादूपुर सलेमपुर में एक कमरे से युवक का शव बरामद किया है। परिजनों के मुताबिक अपहृर्ताओं ने 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। 

बहादराबाद के शिव मंदिर के पास रहने वाले प्रेमचंद का बेटा कार्तिक (22) गुरुवार शाम दोस्तों के साथ पार्टी में जाने की बात कहकर घर से गया था। देर रात कार्तिक के मोबाइल फोन से उसकी मां के फोन पर एक कॉल आई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।  शुक्रवार दोपहर कार्तिक के मोबाइल फोन से फिर एक कॉल आई, जिसमें कॉल कर रहे शख्स ने कार्तिक को छोड़ने की एवज में 70 लाख रुपये फिरौती मांगी। 

उन्होंने कहा कि रकम कब और कैसे देनी है, वह इस संबंध में बताएगा। परिजनों की सूचना पर पुलिस और सीआईयू जांच में जुट गई। इसी दौरान दादूपुर सलेमपुर में एक बिल्डिंग के कमरे से कार्तिक का शव बरामद हुआ। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लैब संचालक की गला घोंटकर हत्या की गई है।