Friday , August 16 2024

खराब मौसम के कारण शनिवार को पटना आने वाली 16 ट्रेनें घंटों रहीं लेट, देखें लिस्ट ..

बिहार समेत देश के अन्य भागों में घने और मध्यम स्तर का कोहरा रहने से ट्रेन और फ्लाइट पर बहुत बुरा असर पड़ा है। कोहरे की वजह से ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। शनिवार को 12 फ्लाइट्स  काफी देर से पटना पहुंचे। विमानों की लेटलतीफी 20 मिनट से लेकर तीन घंटे तक की रही।

खराब मौसम के कारण 20 दिनों से लगातार ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। शनिवार को पटना आने वाली 16 ट्रेनें घंटों लेट रहीं। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली-पटना 12310 तेजस राजधानी 4 घंटे 30 मिनट और 12306 हावड़ा राजधानी 12 घंटे की देरी से पटना पहुंची। 12396 जियारत एक्सप्रेस 11 घंटा, 12235 हमसफर एक्सप्रेस 14 घंटा, 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 5 घंटे सहित 16 ट्रेनें विलंब से पहुंचीं। सैकड़ों यात्रियों को घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।

कौन ट्रेन कितनी लेट

12396 जियारत एक्सप्रेस 11 घंटे

12332 जम्मूतवी हावड़ा 11 घंटे

12306 हावड़ा राजधानी 12 घंटे

15484 महानंदा एक्सप्रेस 18 घंटे

12310 राजधानी एक्सप्रेस 4.30 घंटे

12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 5 घंटे

22406 आनंद विहार-भागलपुर 6 घंटे

12235 हमसफर एक्सप्रेस 14 घंटे

12331 हिमगिरी एक्सप्रेस 2.30 घंटे

15483 महानंदा एक्सप्रेस 16 घंटे

15647 लोकमान्य तिलक 2 घंटे

15657 ब्रह्मपुत्र मेल 3 घंटे

12303 पूर्वा एक्सप्रेस 5 घंटे

20802 मगध एक्सप्रेस 4 घंटे


पटना आने वाले 12 विमान विलंब रहे

पटना एयरपोर्ट पर 12 विमान विलंब से पहुंचे। हालांकि विमानों की आवाजाही में आंशिक सुधार आया है और लेटलतीफी में पहले की अपेक्षा कमी आने लगी है। पटना में पहली फ्लाइट एक घंटे 20 मिनट की देरी से आई। दूसरी तरफ विमानों की लेटलतीफी 20 मिनट से लेकर तीन घंटे तक की रही।

शनिवार की सुबह में पटना में मध्यम दर्जे का कोहरा था, लेकिन नौ बजे के आसपास धूप निखरने से दृश्यता में तेजी से सुधार आया। बेहतर मौसम की वजह से उसके बाद विमानों के उतरने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं रही। दिनभर पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 1500 से भी ऊपर रही, जिससे विमानों की सुगम लैंडिंग हुई।

ये विमान लेट से आए

एसजी 8721 दिल्ली-पटना 1 घंटे 20 मिनट

6ई 2769 दिल्ली-पटना 45 मिनट

6ई 255 बेंगलुरु-पटना 1 घंटे 8 मिनट

जी8274 बेंगलुरु-पटना 40 मिनट

जी8351 मुंबई-पटना 28 मिनट

6ई2043 मुंबई-पटना 25 मिनट

6ई6917 कोलकाता-पटना 21 मिनट

एसजी768 बेंगलुरु-पटना 3 घंटे

यूके715 दिल्ली-पटना 29 मिनट

6ई6735 मुंबई-पटना 35 मिनट