उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक 13 साल की छात्रा की हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो हो गई। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक देर रात खाना खाने के बाद छात्रा गिर गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

ये मामला लखनऊ के बख्शी का तालाब का है। एसआर कॉलेज के छात्रावास में रहने वाली 13 साल की प्रिया राठौर आठवीं की छात्रा थी। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार रात नौ बजे खाना खाने के बाद प्रिया अचानक गिर पड़ी। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के मौत के बाद हॉस्टल में दहशत का माहौल है।
प्रिया यूपी के जालौन की रहने वाली थी। इस घटना के बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गई। वहीं शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह पता चलेगी। इस मामले में डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी के बताया कि अब तक की पड़ताल में कोई संदिग्ध बात नहीं दिखी है। छात्राओं ने बताया कि खाना खाने तक वह ठीक थी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal