Tuesday , October 3 2023

जाने इस पार्टी ने यूपी विधान सभा चुनावके लिया 100 प्रत्यासियो के नाम की घोसड़ा !

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को सियासी हलचल तेज होती जा रही है. इस बीच टिकट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली है. एक ओर जहां दूसरे दल टिकट बंटवारे को लेकर मंथन कर रहे हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को यूपी विधान सभा चुनाव के लिए अपने 100 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी.

आम आदमी पार्टी यूपी विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची घोषित करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी बन गई है. हालांकि आप के ये उम्मीदवार फाइनल नहीं हैं. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि कुछ उम्मीदवारों को बाद में बदला जा सकता है, यदि वे पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के अनुरूप नहीं हैं.

आप ने लखनऊ, सीतापुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रामपुर, कानपुर, प्रयागराज, हरदोई, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़, अमेठी, बहराइच, बारा बांकी, बलिया सहित अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. दिलचस्प बात यह है कि अकेले लखनऊ में आप के दो उम्मीदवार राजीव बख्शी और नदीम अशरफ जायसी पूर्व कांग्रेसी नेता हैं, जिन्होंने पिछले साल पार्टी छोड़ी थी.