पनकी नहर किनारे शनिवार देर रात एक बार फिर तेंदुआ दिखा। इलाकाई लोगों और पनकी पुल पर मौजूद पीआरवी पुलिस टीम ने तेंदुए का वीडियो भी बनाया। यह वीडियो रविवार सुबह से ही वायरल होने लगा। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं। वहीं, आवास विकास 3, सराय मसवानपुर, पनकी पावर हाउस समेत अन्य इलाकों के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

पनकी नहर पुल पर देर रात पीआरवी टीम तैनात थी। वही आवास विकास 3 में रहने वाले सोनू अपने दोस्तों के साथ पनकी नहर किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान पनकी नहर पुल के पास इन लोगों ने तेंदुए की हरकत देखी। पीआरवी टीम के पुलिसकर्मियों ने नहर की तरफ टॉर्च मार कर देखा तो तेंदुआ भागते हुए दिखा। इलाकाई लोगों और पुलिसकर्मियों ने तेंदुए का वीडियो भी बनाया। अब तेंदुआ देखने से पूरे इलाके के लोग दहशत में है। कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडे ने बताया कि इलाके के लोगों को पुलिस की ओर से अलर्ट किया जा रहा है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal