Monday , November 18 2024

भूकंप से आल्या अपार्टमेंट की इमारत गिरी कई परिवारों के दबे होने की आशंका

लखनऊ।। डीडीसी न्यूज एजेंसी भूकंप से हजरतगंज की वजीरहसन रोड स्थित अपार्टमेंट गिरा।लोगो के मुताबिक कुछ लोगो के दबे होने की आंशका।मौके पर भारी पुलिस बल दल बल के साथ पहुँचा।

आल्या अपार्टमेंट की इमारत गिरी कई परिवारों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है।अचानक बिल्डिंग गिरने से आस पास के इलाके में मचा हड़कंप।वही भूकंप के कारण बिल्डिंग गिरने का अनुमान।कुछ समय पहले आये माइनर भूकम्प से आल्या अपार्टमेंट की पुरानी बिल्डिंग में दरारे आयी थी।लोगो ने उस पर ध्यान नही दिया जिसके कारण आज फिर अनुमान लगाया जा रहा है कि भूकम्प के माइनर झटके आने से बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हुआ।मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राहत और बचाव कार्य के आदेश दिये।वही एनडीआरएफ,एसडीआरएफ की टीमो को रवाना करने के आदेश दिया गया।


वी ओ लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में एक पुरानी बिल्डिंग गिरने से हुये हादसे का संज्ञान लिया।मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को रवाना करने के निर्देश दिये।वही दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।राहत एवं बचाव कार्य के कराए जाने के निर्देश दिये।मौके पर कई एम्बुलेंस घायलों को तुरन्त उपचार दिलाने व 2JCB घटनास्थल पर मौजूद मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी।उच्चाधिकारियों का घटनास्थल पर पहुँचना जारी।वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफ़सरों से फ़ोन पर वार्ता कर ली पूरी जानकारी भी ले रहे है।DCM ब्रजेश पाठक घटनास्थल पर पहुँचे उन्होंने मौके का जायजा लेते हुये मौजूद अधिकारियों से वार्ता कर बताया कि 3 लोगों व एक बच्चे को जीवित हालात में निकाला कर अस्पताल भेजा गया।

डिप्टी सीएम ने कहा हम लोग की कोशिश है कि हर एक को जीवित बचाने में लगे हैं जिसके लिए अत्याधुनिक मशीनों को भी मंगाया गया है।वही इमारत गिरने के हादसे में 3 लोगो के मरने की भी सूचना,वही NDRF SDRF की टीम मौक़े पर पहुँच राहत कार्य शुरू कर दिया है।