उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सड़क हादसा हो गया। महादेवा रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार सुबह क्रेन और कार की टक्कर में कार सवार कटरा बाजार ब्लॉक के बीडीओ की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद क्रेन में मदद से वाहनों का आवागमन शुरू कराया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए।
बताया जाता हैं कि कटरा ब्लॉक में बीडीओ पर तैनात राम प्रकाश मौर्य सुबह गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह में हिस्सा लेने जिला मुख्यालय से जा रहे थे। लोगों के मुताबिक निर्माणाधीन आरओबी के पास उनकी कार और क्रेन में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बीडीओ की मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया है।