1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करने जा रही हैं। बजट से पहले इसकी तैयारियों का संकेत देने वाली हलवा सेरेमनी भी हो चुकी है। अब देश के हर आम आदमी को यूनियन बजट का बेसब्री से इंतजार है।
जानकारी हो कि पिछली बार की तरह इस साल पेश वाला यूनियन बजट भी पेपरलैस होगा। यानी बजट पुराने तरीकों से परे इस बार पूरी तरह डिजिटल मोड से लाया जा रहा है। हालांकि यह इस बार पहली बार नहीं होगा जब बजट पेपरलैस होगा। इससे पहले कोरोना महामारी के संक्रमण के दौरान केंद्र सरकार ने समय की जरूरत समझते हुए पेपरलैस बजट पेश किया था।
साल 2021 में पेश हुआ था देश का पहला पेपरलैस बजट
दरअसल देश में डिजिटल मोड से सबसे पहला बजट साल 2021 में पेश किया गया था। साल 2020 में कोरोना की लहर भारत में दस्तक दे चुकी थी, ऐसे में साल 2021 में 1 फरवरी को पेश किया गया बजट पेपरलैस रखा गया था। इसी तरह इससे अगले साल यानि 2022 में पेश किया गया बजट भी डिजिटल मोड से पेश हुआ था।
Union Budget App से जुड़ी खास बातें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2023-24 के लिए बजट Union Budget App के जरिए ही पेश करेंगी। स्मार्टफोन के जरिए बजट से जुड़ी सारी जानकारियों को पाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत सरकार के इस ऐप को नेशनल इंफोर्मैटिक्स सेंटर ने डेवलप किया है। जबकि इसे भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स द्वारा मैनेज किया जाता है।
गूगल के एंड्रोइड यूजर्स, ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जबकि आईओएस यूजर्स एप्पल स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में बजट से जुड़ी जानकारियों को अलग- अलग सेक्शन में रखा गया है, यूजर्स पीडीएफ फॉर्मेट में भी फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।
इस साल के बजट से जुड़ी जानकारियों को भी इस ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। हालांकि अभी तक ऐप में बीते दो साल के बजट की जानकारियां ही मौजूद हैं। बजट से जुड़ी जानकारियों को हिंदी और इंग्लिश में पढ़ने का विकल्प मौजूद रहेगा।