दिल्ली पुलिस उस समय सकते में आ गई जब पीसीआर में आई एक कॉल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई। तुरंत हरकत में आई पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। हालांकि, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त निकला, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम यह धमकी सोमवार को आधी रात के बाद दिया गया। 12:05 पर पीसीआर को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की हत्या कर देगा। कॉल के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई। फोन करने वाले का लोकेशन ट्रेस करके कुछ ही देर में पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।
हालांकि, पुलिस जब आरोपी के पास पहुंची तो पता चला कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। 38 वर्षीय इस शख्स का इलाज चल रहा है। उसकी मानसिक को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। जयप्रकाश नाम का यह शख्स दिल्ली के एक अस्पताल में काम करता है। वह कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। गुबाल बाग स्थित एक क्लीनिक में उसका इलाज करवाया जा रहा है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal