Thursday , November 14 2024

रिज मैदान पर राष्ट्रपति ने खरीदे 600 रुपये के पॉपकोर्न, 100 की दी टिप

शिमला. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दौरे के तीसरे दिन शाम को रिज मैदान पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रपति की पत्नी और बेटी भी साथ थी. रिज मैदान पर राष्ट्रपति जनता से मिले.
राष्ट्रपति ने जनता से पूछा कि मेरे यहां रिज पर आने के कारण आपको कितनी असुविधा हुई. इस पर जनता ने कहा कि कोई असुविधा नहीं हुई, पुलिस ने अच्छा अरेजेंमेट किया है.
किसी ने कहा कि यहां आने के लिए धन्यावाद तो किसी ने कहा कि आप यहीं रूक जाओ. राष्ट्रपति इस पर मुस्कुराए और कहा कि यू आर दि बेस्ट.
इसके बाद राष्ट्रपति रिज मैदान पर स्थित एचपीएमसी के जूस बार गए. यहां से 600 रुपये के पॉपकोर्न खरीदे. 600 रुपये में 15 पैकेट आए और वहां मौजूद सभी लोगों को पॉप कॉर्न खिलाए.

जूस बार में काम करने वाले मंडी के रहने वाले मेहर सिंह ने बताया कि हमने पहले पैसे लेने से इनकार किया, लेकिन राष्ट्रपति ने पूरे 600 रुपये दिए और 100 की टिप भी दी.