मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने ग्रुप – 3 संयुक्त भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए ग्रुप-3 सब इंजीनियर, मानचित्रकार, समयपाल एवं समकक्ष पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती के आवेदन अप्रैल 2022 में लिए गए थे।
कैसे चेक करें
– esb.mp.gov.in पर जाएं।
– Result – Group-3 Sub Engineer, Draftman, Samaypal and other equivalent post Combined Recruitment Test – 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
– पोस्ट कोड 10,11,12,16 एवं 17 के अतिरिक्त पोस्ट कोड का परिणाम या पोस्ट कोड 10,11,12,16 एवं 17 का परिणाम के दो लिंक दिखेंगे । अपने पद के अनुसार लिंक पर क्लिक करें।
– रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ व TAC Code कोर्ड डालकर सर्च पर क्लिक करें।
– आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।