Friday , January 5 2024

वैलेंटाइन वीक के मौके पर अपने साथी के लिए घर पर बनाएं हार्ट शेप पिज्जा, जानें विधि ..

इन दिनों हर कोई वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रहा है। इस खास मौके पर लोग अपने पार्टनर के काफी कुछ स्पेशल प्लान कर रहे हैं। अगर आप भी इस खास दिन अपने साथी के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं, तो घर पर हार्ट शेप पिज्जा बना सकते हैं।

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

  • दो पिज्जा बेस
  • तीन चम्मच पिज्जा सॉस
  • दो चम्मच चीज
  • एक कटी हुई शिमला मिर्च
  • एक कटा हुआ टमाटर
  • आधा चम्मच ऑरिगेनो
  • आधा चम्मच चिली फ्लेक्स
  • मोजरेला चीज

विधि :

  • सबसे पहले ओवन को 200 डिग्री पर प्री-हिट होने के लिए रख दें।
  • अब पिज्जा बेस को हार्ट शेप कटर मदद से दिल का आकार में काट लें।
  • इसके बाद पिज्जा बेस पर चीज और टोमेटो कैचअप अच्छे से फैला दें।
  • अब इसके ऊपर बारीक कटा प्याज और टमाटर डालें।
  • इसके बाद अपने पार्टनर की पसंद की अन्य सब्जियां जैसे शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न आदि भी इस पर डाल सकते हैं।
  • अब इसके ऊपर ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स अच्छे से डालकर फैला दें।
  • इसके बाद सभी के ऊपर कद्दूकस किया हुआ मोजरेला चीज डालें।
  • अंत में इसे 20 मिनट तक ओवन में पकाएं और फिर गर्मागर्म सर्व करें।