Friday , August 16 2024

सीतापुर में सड़क हादसे में हुई तीन लोगों की मौत, डंपर ने बाइक को मारी टक्कर

सीतापुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हताहत मांगलिक आयोजन में शामिल होकर एक ही बाइक पर सवार होकर घर वापसी कर रहे थे। डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।

घटना रविवार रात सिधौली थान क्षेत्र के बिसवां रोड की है। थाना रामपुर कला के मझिया निवासी हनुमान प्रसाद (60) वर्ष पुत्र रामेश्वर दयाल व इसी गांव के आनंद गुप्ता (20) वर्ष पुत्र अजय गुप्ता और थाना सिधौली के ग्राम बख्तावरपुर निवासी जितेंद्र पाल (20) वर्ष पुत्र मुनेश्वर दयाल सिधौली कस्बे में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शिकरकत करने आए थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर देर रात घर वापसी कर रहे थे। इसी बीच बिसवां रोड पर स्थित श्री हॉस्पिटल के निकट बाइक को डंपर ने टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस घालयों को सीएचसी ले गई। यहां डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस डंपर की खोजबीन कर रही है।