Saturday , November 30 2024

सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर..

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वारंगल ने गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nitw.ac.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2023 है। इस भर्ती अभियान के जरिए गैर-शैक्षणिक पदों पर 29 रिक्तियों को भरा जाएगा।

पदों का नाम व संख्या-

रजिस्ट्रार- 1
2. प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफिसर- 1
3. प्रिंसिपल स्टूडेंट्स एक्टिविटी एंड स्पोर्ट्स (एसएएस) ऑफिसर- 1
4. सीनियर टेक्निकल ऑफिसर- 2
5. सीनियर मेडिकल ऑफिसर- 1
6. असिस्टेंट इंजीनियर- 3
7. टेक्निकल असिस्टेंट- 6
8. सीनियर असिस्टेंट- 4
9. सीनियर टेक्नीशियन- 4
10. टेक्नीशियन- 6
कुल 29    

आयु सीमा- अधिकतम 56 साल।

शैक्षणिक योग्यता- विभाग की ओर से अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।

आवेदन शुल्क-

एनआईटी वारंगल में भर्ती के लिए आवेदन कर रहे यूआर/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 हजार रुपए है। अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी या महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन-

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nitw.ac.in पर जाएं।
2. होमपेज पर “Recruitment Advt”  संख्या 01/2023 विभिन्न गैर-शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है” पर क्लिक करें।
3. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
4. इसके बाद आवेदन शुल्क जमा  करें।
5. फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।