मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार 15 फरवरी को कैबिनेट बैठक होगी। बताया कि मुख्यमंत्री आवास में पूर्वाह्न 11 बजे कैबिनेट मीटिंग आयोजित होगी। सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में जोशीमठ भू धंसाव प्रभावितों के लिए मुआवजा और मानक पर विचार किया जा सकता है।

इसी के साथ ही जमीनों के नए सर्किल रेट, विधानसभा बजट सत्र आहूत करने, कारागार विभाग की नियमावली, हाउस टैक्स को सर्किल रेट से जोड़ने की नियमावली, जिला विकास प्राधिकरणों का दायरा बढ़ाने के साथ ही राजस्व, उद्योग, गृह विभाग के कई मामले प्रस्तावित हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal