Friday , November 29 2024

हरदोई में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कटारपुर में कमरे में अचानक आग लगने से सो रहा पूरा परिवार जला

हरदोई में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कटारपुर में कमरे में अचानक आग लगने से सो रहा पूरा परिवार जल गया। एक माह की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति व पत्नी ने लखनऊ ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। 

कटारपुर विमलेश खेतीबाड़ी करता था। मंगलवार रात विमलेश, पत्नी पुष्पा और बेटी दिव्यांशी के साथ कमरे में सो रहा था। रात करीब 2:30  बजे कमरे से धुएं का गुबार उठने लगा। अचानक लपटें उठने से चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं। शोर सुनकर आसपड़ोस के लोग पहुंचे तो उनके कमरे से आग की लपटें निकलती देखीं। इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। 

जानकारी पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और कोतवाल फूल सिंह मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद टीम जब कमरे में पहुंची तो दुधमुंही दिव्यांशी की जलने से मौत हो चुकी थी, जबकि विमलेश और पुष्पा बुरी तरह से जल चुके थे। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बुधवार दोपहर पुष्पा की मौत हो गई, जबकि घायल विमलेश ने देर शाम दम तोड़ दिया।