Thursday , November 14 2024

दिल्ली के हरिनगर इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना आई सामने

राजधानी दिल्ली में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां हरिनगर इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक आवारा कुत्ते के साथ दुष्कर्म किया गया। इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हरि नगर इलाके के एक पार्क में आवारा कुत्ते के साथ रेप किया गया। घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद हरि नगर के स्थानीय लोगों ने एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377/11 और पशु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। वीडियो के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।