Friday , November 22 2024

आज हम आपके लिए बचे हुए चावल से हेयर मास्क बनाने की विधि बताएंगे- 

हमारे लिए बालों की केयर करना बहुत जरूरी है। मगर देखभाल करने का मतलब महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना नहीं है। कई लोगों को लगता है कि महंगे शैंपू से बाल से उन्हें पोषण मिलता रहेगा। लेकिन यह सिर्फ भ्रम है क्योंकि तरह-तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से बालों की समस्या कम होने की बजाय और ज्यादा बढ़ जाती है।  

इसलिए जरूरी है कि हम अपनी डाइट पर भी ध्यान दें और नेचुरल चीजों का ज्यादा ध्यान दें। आप चावल, बेसन, शहद, हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन आज हम आपको बचे हुए चावल से हेयर मास्क बनाने का आसान तरीका साझा कर रहे हैं। 

इसे आप हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करती हैं, तो आप बालों की कई समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

बचे हुए चावल से कैसे तैयार करें मास्क? 

यहां हम उबले हुए चावल का इस्तेमाल करेंगे। उबले हुए चावल के साथ हम एलोवेरा जेल, हल्दी, शहद या फिर दूध मिक्स करना है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि आप कैसे बचे हुए चावल से हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं। 

सामग्री 

  • 1/4 पका हुआ- चावल 
  • 1 चम्मच- एलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच- दही
  • 3 चम्मच- कैरियर ऑयल
  • 2-3 बूंदें- एसेंशियल ऑयल

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले चावल को उबाल कर अच्छी तरह से पका लें। 
  • जब चावल पक जाए तब कुछ देर ठंडा होने के लिए रख दें। 
  • फिर मिक्सी में 1/4 कप पके हुए चावल, 1 चम्मच एलोवेरा जूस और 3 चम्मच तेल डालें।
  • इन सभी चीजों को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। 
  • फिर ऊपर से 2-3 बूंदें एसेंशियल ऑयल की डालें। 
  • लीजिए तैयार है आपका चावल से बना हेयर मास्क। 
  • आप दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

लगाने का तरीका 

  • मास्क को लगाने के लिए सबसे पहले आप बालों को सुलझा लें। 
  • फिर एक बाउल में मास्क निकालें और हेयर के पार्टिशन कर लें। 
  • अब ब्रश की मदद से हेयर मास्क लगाएं। (झड़ते बालों का इलाज है ये होममेड मास्क)
  • जब सारे बालों पर क्रीम लग जाए तो हल्के हाथों से कंघी करें। 
  • ये मास्क जड़ों से बालों को रिपेयर करने में मदद करता है।
  • इसके इस्तेमाल से जड़ें मजबूत होती हैं, जिससे बाल कम टूटते हैं। 
  • यह स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस करने में भी मदद करता है। साथ ही हेयर फॉलिकल्स को भी निराश करता है। 
  • चावल से बने मास्क का उपयोग करने से आपके बाल शाइनी, मोटे और लंबे होने लगेंगे। 

मास्क लगाने के फायदे

  • चावल बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाता है क्योंकि इसमें एमिनो एसिड होता है और एमिनो एसिड बालों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा माना जाता है। 
  • अगर आपके बाल रूखे हैं तो इस मास्क को इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है।  
  • बालों के लिए उबले चावल बहुत तरह से लाभकारी है। यदि आपके बाल उम्र से पहले ही सफेद हो रहे हैं, तो आंवला मिलाया जा सकता है। 
  • अगर आप दही का इस्तेमाल करती हैं तो आपके डैमेज बाल भी रिपेयर हो जाएंगे। 
  • जैतून का तेल बालों को स्वस्थ बनाए रखता है। अगर आपको रूसी की समस्या है, तो वह भी ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से कम हो जाएगी