यूपी के कौशांबी में शनिवार सुबह दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर मालगाड़ी से गाय टकराने के बाद आधा दर्जन ट्रेनें बाधित हो गईं। सूचना पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने ट्रैक से गाय शव को हटाया। जिसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ।

चरवा क्षेत्र के सैयद सरावां रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की सुबह करीब सवा सात बजे दिल्ली-हावड़ा डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी से गाय टकरा गई। मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। गाय का शव मालगाड़ी के इंजन में फंस जाने के कारण ट्रेन लगभग 47 मिनट रुकी रही। इसकी वजह से नई दिल्ली से पुरी जाने वाली पुरुषोत्तम समेत लगभग आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहां रोक दी गईं। रेलवे स्टाफ द्वारा मृत गाय को हटाने के बाद लगभग आठ बजे परिचालन शुरू हो सका।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal