बजट से पहले दिल्ली के विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत 66 फीसदी वेतन बढ़ाया गया है। विधायकों को पहले के 54000 रुपये के बजाय अब कुल 90000 रुपये महीना वेतन मिलेगा।

प्रस्ताव को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद विधि, न्याय एवं विधायी कार्य विभाग ने वेतन बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है। अब मुख्यमंत्री, मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और नेता विपक्ष को वेतन व भत्ते समेत कुल 1.70 लाख रुपये प्रतिमाह मिलेंगे, जबकि इससे पहले 72 हजार रुपये मिलते थे। बीते साल 4 जुलाई 2022 को दिल्ली विधानसभा में इसके लिए प्रस्ताव पारित किए गए थे।
दिल्ली में विधायकों का वेतन 12 साल बाद बढ़ा
दिल्ली में विधायकों का वेतन 12 साल बाद बढ़ा है। विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी 70 विधायकों को यह बढ़ा हुआ वेतन की व्यवस्था बीते 14 फरवरी 2023 से लागू होगा।
बीते साल 4 जुलाई को दिल्ली विधानसभा में पांच अलग-अलग विधेयक पारित करके मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचेतक, अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष समेत सभी के वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा था। प्रस्ताव पर विचार के बाद बीते 14 फरवरी को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है, जिसके बाद विधायकों का वेतन करीब 66 फीसदी बढ़ा है।
अब तक उनका बेसिक वेतन 12 हजार रुपये था, जो 30 हजार कर दिया गया है। दैनिक भत्ता भी एक हजार से 1,500 कर दिया गया है। मुख्यमंत्री, मंत्रियों,विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष का बेसिक वेतन 60 हजार रुपये हो गया है, जो पहले 18 हजार रुपये था। विधायकों को सालाना एक लाख रुपये यात्रा भत्ता मिलेगा, जो अभी 50 हजार रुपये था। यही नहीं विधायकों को प्रत्येक कार्यकाल में लैपटाप, प्रिंटर मोबाइल खरीदने के लिए भी एक लाख रुपये मिलेंगे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal