Friday , November 29 2024

जानिए नोएडा और गुरुग्राम समेत अन्य शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव..

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से रविवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत जारी है। पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत अन्य शहरों में दाम जस के तस बने हुए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में परिवर्तन मई 2022 में हुआ था। उस समय केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल 6 रुपये की एक्साइज ड्यूटी घटाई थी।
  दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपयें प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

  • नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

कच्चे तेल की कीमत में गिरावट

पिछले दिनों अमेरिका में एसवीबी और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद मंदी की आंशका बढ़ गई है। माना जा रहा है कि भविष्य में कच्चे तेल की मांग में कमी देखने को मिल सकती है। इस कारण कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 72.97 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 66.74 डॉलर प्रति बैरल पर है।

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव

आप भी केवल एक क्लिक पर अपने शहर के के भाव जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, इसके लिए आपको RSP डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर लिखना होगा