Wednesday , November 13 2024

बिजली हड़ताल से नुकसान पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

यूपी सरकार और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के बीच बातचीत के बाद 65 घंटे तक जारी रही हड़ताल वापस तो ले ली गई लेकिन इसके बाद इसे लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। यूपी में आईआईटी कानपुर में चल रहे अंतराग्नि कार्यक्रम में रविवार देर रात छात्रों के बीच चाकूबाजी का मामला सामने आया। पांच लाख के इनामी शूटर गुलाम के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चलाया गया। उसके परिजनों ने कहा उसका एनकाउंटर कर दे पुलिस। इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दाखिल की गई है। याचिका पर सुनवाई करते हाईकोर्ट ने काफी तल्‍ख टिप्‍पणी की। हाईकोर्ट ने सरकार से बिजली हड़ताल से हुए आर्थिक और अन्‍य नुकसान की जानकारी मांग ली है। कोर्ट ने कहा है कि हड़ताल खत्म होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। यह मामला काफी गंभीर है। लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के लिए कोई स्वतंत्र नहीं हो सकता। कोर्ट ने यह भी पूछा है कि खिलवाड़ करने वालों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।