Wednesday , November 13 2024

गर्मियों के मौसम में मेहमानों के लिए बनाएं पुदीने और गुड़ से तैयार मिंट गुड़ शरबत

गर्मियों के मौसम में अगर आप मेहमानों के लिए कुछ नया और अलग बनाना चाहते हैं, तो पुदीने और गुड़ से तैयार मिंट गुड़ शरबत बढ़िया विकल्प होगा। आप इस आसान विधि से इसे झटपट तैयार कर सकते हैं। कितने लोगों के लिए : 1 सामग्री :
  • 1/2 छोटा चम्मच गुड़
  • 4-5 पुदीने के पत्ते
  • एक चुटकी सेंधा नमक
  • चुटकीभर जीरा पाउडर
  • एक कप ठंडा पानी
विधि :
  • सबसे पहले एक गिलास में जीरा पाउडर डालें।
  • अब कुछ पुदीने के पत्ते लें और इसका रस निकालने के लिए इन्हें पीस लें।
  • इसके बाद गिलास में कुछ पत्तियों के साथ पुदीने का रस डालें।
  • अब एक बड़ा चम्मच गुड़ का पानी डालें।
  • इसके बाद तैयार शरबत में सेंधा नमक मिलाएं।
  • अंत में कुटी हुई बर्फ और ठंडा पानी डालें और शरबत का आनंद लें।