Saturday , November 30 2024

‘द फैमिली मैन 3’ पर मनोज बाजपेयी ने दिया बड़ा अपडेट, कहा…

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार मनोज बाजपेयी ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। मनोज बाजपेयी को वैसे तो हमेशा ही ऑनस्क्रीन देखना अच्छा लगता है, लेकिन उनकी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ की फैन फॉलोइंग कुछ ज्यादा ही तगड़ी है और फैन्स इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब मनोज ने एक बार फिर से ‘द फैमिली मैन 3’ को लेकर एक अपडेट दिया है। द फैमिली मैन 3 पर क्या बोले मनोज बाजपेयी दरअसल हाल ही में मनोज बाजपेयी, न्यूज 18 राइजिंग इंडिया समिट 2023 में शामिल हुए, जहां उन्होंने उनकी मोस्ट अवेटिड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ पर भी बात की। ‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज पर मनोज ने हंसते हुए कहा, ‘आज ही सुबह एक चिड़िया उड़ती हुई मेरी खिड़की पे बैठी और उसने कहा- शायद शूटिंग इस साल के अंत में शुरू कर सकते हैं हम लोग। अगर पैसे बचने के बाद सब सही हो गया, तो शायद कर ही लेंगे।’ ‘हिन्दुस्तान’ से क्या बोले थे मनोज बाजपेयी याद दिला दें कि इससे पहले मनोज बाजपेयी ने द फैमिली मैन 3 पर कहा था- ‘अभी इस बारे में कुछ भी साफ तौर पर कहना मुश्किल है, हम( खुद मनोज और सीरीज के निर्देशक राज और डीके) किसी न किसी दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए थे। बाकी अमेजन ने कुछ बोला तो नहीं है मुझे, लेकिन मुझे लगता है कि इस साल के अंत में हम शूट करेंगे। ‘ गुलमोहर से जीता दिल… बता दें कि कुछ दिनों पहले मनोज बाजपेयी उनके प्रोजेक्ट गुलमोहर को लेकर चर्चा में थे। गुलमोहर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन राहुल चित्तेला ने किया था। इस सीरीज में लंबे वक्त बाद शर्मिला टैगोर ऑनस्क्रीन नजर आई थीं। इस फैमिली ड्रामा को दर्शकों ने पसंद किया था। बात मनोज बाजपेयी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वो जोरम, डिस्पैच, पहाड़ों में, बंदा और सूप का शूट पूरा कर चुके हैं। वहीं इसके अलावा अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी उन्होंने काम शुरू कर दिया है।