Tuesday , November 26 2024

गर्मियां शुरू में चिपचिपे बालों की समस्या से निजात पाने के लिए इन कुछ खास टिप्स को अपनाएँ-

वातावरण में उमस बढ़ने से त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। जहां स्किन पर सनबर्न और टैनिंग की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। वही बालों की समस्याओं में सिर में खुजली, चिपचिपे बाल और स्मेली स्कैल्प की परेशानी होने लगती है। गर्मियों में सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि अगर आपने आज हेयर वॉश किया है, तो अगले दिन तक आपके बाल बेजान और चिपचिपे लगने लगेंगे। इस समस्या का मुख्य कारण होता है, स्कैल्प में आने वाला पसीना। वातावरण की उमस के कारण स्कैल्प में भी पसीना आने लगता है। जो बालों को चिपचिपे होने का कारण बनने लगता है। अब उमस और पसीने से बचना तो आसान नही, लेकिन इन 5 टिप्स के जरिए इस समस्या को कंट्रोल जरूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं चिपचिपे स्कैल्प से निजात पाने की कुछ खास टिप्स –

1. बालों में लगाएं संस्क्रीन

त्वचा के साथ बालों को भी प्रोटेक्शन की जरूरत होती है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कॉस्मेटिक साइंस के मुताबिक धूप की किरणें बालों को डैमेज करके कमजोर कर सकती हैं। धूप के संपर्क में आने से बालों की नमी कम होने के साथ ड्राईनेस और रूखे बालों की समस्या भी होने लगती है। इसलिए बालों के लिए भी अच्छी संस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। जो बालों को धूप से यूवी प्रोटेक्शन दे सके। इसके लिए आप संस्क्रीन हेयर स्प्रे या त्वचा बालों की संस्क्रीन को भी हल्का सा बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इनहे ट्राई करे:

2. लूज हेयर स्टाइल को बनाएं हैबिट

गर्मियों में बाल खोलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। रोज ओपन हेयर स्टाइल से बालों में धूल-मिट्टी जमने लगती है, जो बालों को बेजान और चिपचिपा बना सकती है। इससे बचने के लिए आप लूज और मेसी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। अगर आपको बाल ड्राई लगते हैं, तो लंबाई पर एलोवेरा जेल लगाकर थोड़ा सूखने दें। लूज या मेसी हेयर स्टाइल बालों को धूप के संपर्क में आने से रोक सकते हैं। वही टाइट हेयर स्टाइल स्कैल्प के लिए हानिकारक होते हैं, क्योंकि वे बालों को खींचते हैं। खासकर जब बाल गर्मी से ड्राई हो जाते हैं।