Saturday , April 12 2025

एक बार फिर तिब्बत के शिजांग में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पढ़े पूरी खबर

तिब्बत के शिजांग क्षेत्र में गुरुवार की देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, दक्षिणी तिब्बत के शिजांग क्षेत्र में करीब साढे ग्यारह बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 30 किमी की गहराई के साथ 34.70 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 82.01 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित किया गया। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और ना ही किसी नुकसान का पता चला है।

चार दिन पहले लगे थे भूकंप के झटके

शिजांग क्षेत्र में चार दिनों में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले सोमवार को 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। उस वक्त भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर निर्धारित किया गया था।