Thursday , November 14 2024

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित करने में भी इस साल रिकॉर्ड तोड़ दिया

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित करने में भी इस साल रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले बोर्ड ने कभी इतनी जल्दी परिणाम जारी नहीं किया था। परिणाम को माध्मिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है।समय से परिणाम घोषित होने से छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई समय से शुरू करने में मदद मिलेगी। इससे पहले 2019 में बोर्ड ने 27 अप्रैल को 10वीं-12वीं का परिणाम जारी किया था। इसके साथ लाइव हिन्दुस्तान पर भी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर नतीजे चेक कर सकेंगे खास बात यह कि यूपी बोर्ड की परीक्षा सीबीएसई से एक दिन बाद 16 फरवरी से शुरू हुई थी। सीबीएसई की तुलना में कई गुना छात्रसंख्या होने के बावजूद यूपी बोर्ड ने न सिर्फ समय से पहले मूल्यांकन पूरा कराया बल्कि अन्य सभी बोर्ड से पहले परिणाम घोषित करने जा रहा है।  2023 की बोर्ड परीक्षा में तीस सालों में पहली बार हुआ कि परीक्षा केंद्रों से पेपरलीक, रांग ओपनिंग या सामूहिक नकल की एक भी शिकायत नहीं मिली। प्रदेशभर के 258 केंद्रों पर हाईस्कूल की लगभग 1.86 करोड़ तथा इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़, कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 से 31 मार्च के बीच पूरा हुआ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2023 के लिए करीब 58 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।