Thursday , November 28 2024

पहलवानों के समर्थन में उतरे आजाद , सहगल

(DDC NEWS AGENCY)दून के छात्र नेता आजम नबी आजाद ने दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचकर. पहलवानों से मुलाकात की और सरकार से बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की वहीं दूसरी तरफ एमकेपी गर्ल्स कॉलेज की छात्र नेता काजल सहगल (सिमरन ) ने अपने बयान में कहा है .कितना बुरा लगता होगा तुम्हें जब तुम उस देश या उस तिरंगे के सम्मान के लिए मर मिटने के लिए तैयार थे तो यह पूरा देश और देश का हुक्मरान आपकी तारीफ कर रहे और जब बात तुम्हारे जीवन की या कहें तो तुम्हारे साथ न्याय करने की आई तो वही हुक्मरान और उनके फौलादी किस्म के भक्त तुम्हें एक जाति आधारित या कहें तो राजनीतिक ध्रुवीकरण का ठप्पा लगाकर तुम्हें नकार देते हैं और तुम्हें बदनाम करने की कोशिश करते हैं। और अपने एक दो कौड़ी के अपराधी सांसद के पक्ष में आ जाते हैं।

क्या यही है मेरे देश में खिलाड़ियों का सम्मान जो विश्व भर में देश का नाम रोशन करते हैं। ऐसे व्यवहार को देखकर आने वाली पीढ़ियां खेल में हिस्सा ले पाएगी या उनका परिवार उन्हें खेल क्षेत्र में भेज पाएगा क्योंकि हमारे देश की मेडलिस्ट पहलवानों के साथ यौन शोषण हो जाता है तो एक साधारण खिलाड़ी की