Thursday , November 21 2024

एयरटेल अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान लाया, आइये जानते हैं आपके लिए इस प्लान में क्या खास..

भारत का प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर, भारती एयरटेल अपने कस्टमर्स के लिए नए प्लान लाता रहता है। इस सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने केवल 29 रुपये में एक शानदार इंटरनेट ऑफर लेकर आई है। यह एयरटेल 29 रुपये डेटा पैक पूरे महीने की वैलिडिटी देता है। यानी कि सिर्फ 29 रुपये के एयरटेल इंटरनेट पैक के साथ, कोई भी 30 दिनों की वैधता के साथ मोबाइल इंटरनेट पा सकता है।

सस्ता और किफायती डेटा पैक

हालांकि, प्रीपेड मोबाइल सब्सक्राइबर को सिर्फ 75 एमबी मोबाइल डेटा मिलता है, यह रिलायंस जियो के किफायती डेटा मूल्य निर्धारण का मुकाबला करने के लिए तैयार है। भारती एयरटेल ने इस ऑफर को पूरे भारत के सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध कराया है। यह बिल्कुल नया लंबी वैधता वाला प्लान सस्ता और किफायती है। 29 रुपये वाला प्लान एक विशेष इंटरनेट रिचार्ज प्लान है, जहां एयरटेल लंबे समय के लिए डेटा की सुविधा देता है। इसके अलावा, इस एयरटेल 29 रुपये डेटा पैक को 2G, 3G और 4G ग्राहक एक्सेस कर सकते हैं।

कैसे सक्रिय करें एयरटेल 29 रुपये का डेटा पैक?

हालांकि, आप किसी भी ऑनलाइन आसान रिचार्ज या एयरटेल वेबसाइट से इस एयरटेल प्लान का लाभ उठा सकते हैं, आप अपने फोन से भी एयरटेल 29 रुपये डेटा पैक को सक्रिय कर सकते हैं।

मिलेगा ये फायदा

कस्टमर्स 3G या 4G इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। साथ ही आप सस्ती दर पर हाई स्पीड डेटा का उपयोग कर सकते हैं। बस याद रखें कि यह रिचार्ज आपके मौजूदा 3G डेटा बैलेंस को आगे नहीं जाता है। बता दें कि भारती एयरटेल ने 30 दिनों की वैधता के साथ 70MB इंटरनेट का एयरटेल 27रुपये का डेटा पैक भी लॉन्च किया है।