जिसमें आम सहमति बनी को कोई भी व्यक्ति नहीं बल्कि स्वयं “योगिराज श्रीकृष्ण” होंगे मुख्य अतिथि।
कल लखनऊ में आयोजित यादव समाज की समन्वय समन्वय बैठक जो अहीर रेजिमेंट के लिए चलाए जा रहे अहिर जनजागृति सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से की गई थी देर शाम संपन्न हुई जिसमें सभी संगठनों एवं यादव समाज के समाजसेवियों की आम सहमति पर कई फैसले लिए गए जिसमें कुछ मुख्य हैं देसी
1. अहीर जनजागृति सम्मेलन में किसी भी क्याक्ति को मुख्य अतिथि नहीं बनाया जायेगा बल्कि उस सम्मेलन की मुख्य अतिथि स्वयं योगीराज श्री कृष्ण होंगे जिससे किसी को कोई आपत्ति ना होगी नाही मुख्य अतिथि बनाने का विवाद पैदा होगा।
2. सम्मेलन स्थल पर किसी भी व्यक्ति का किसी भी संगठन का या किसी भी राजनीतिक दल का पोस्टर बैनर नहीं लगेगा वहां पर सिर्फ और सिर्फ सम्मेलन का बैनर होगा और सर्व यादव समाज की बात होगी।
3. पूरे प्रदेश का दौरा करने के लिए और एक – एक गांव में जनसंपर्क करने के लिए कोर टीम बनाई जाएगी यही कोर टीम निर्धारित करेगी की किस टीम में कितने मेंबर होंगे और वह मेंबर किस मंडल का दौरा करेंगे किस तरीके से जनसंपर्क होगा और कैसे अहीर रेजिमेंट के लाभ और अहीर रेजिमेंट की बातें अहिर धाम रेजांगला वार की शौर्य गाथा यादव समाज के जन-जन तक पहुंचाया जाए।
4. सम्मेलन में किसी भी राजनीतिक दल नेता की बात नहीं होगी सिर्फ रेजिमेंट की बात होगी।
5. मंच पर सिर्फ डायस पर वही जाएगा जिस वक्ता को बोलने के लिए आमंत्रित किया जाएगा सम्मेलन में मंच पर किसी को स्थान नहीं होगा सभी लोग एक सामान्य कार्यकर्ता की हैसियत से एक समान व्यवस्था पर बैठेंगे चाहे वह मुख्यमंत्री हो चाहे वह मंत्री हो चाहे वह आईएएस और पीसीएस और डॉक्टर हो इंजीनियर हो या किसान हो मजदूर हूं यादव समाज का हर एक इंसान बराबर है इसलिए सभी लोग एक जाजम पर बैठेंगे किसी के लिए कोई विशेष कुर्सी नहीं होगी।
बैठक में तकरीबन 20 संगठन के उन लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य नामों में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, अखिल भारतीय यादव महासभा, यादव सेना संगठन, अखिल भारतीय अहिर महासभा, प्रबुद्ध यादव संगम, यादव समाज, राष्ट्रीय युवा मोर्चा, भारतीय यादव समाज, यादव शक्ति आदि संगठन सम्मिलित हुए।इस बैठक की अध्यक्षता भाई श्री महेश यादव जी ने की और व्यवस्थापक श्री आशुतोष यादव जी श्री शिव कुमार यादव जी रहे, इस बैठक में राजस्थान से आए बड़े भाई श्री भरत यादव, बहन श्रीमती मंजू यादव और युवा मेरठ साथी प्रिया अनुज श्री गगन यादव जोकि जयपुर राजस्थान के सम्मेलन के सफलता के मूल स्तंभ थे, लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए कि कैसे वह कार्यक्रम सफल रहा।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एडवोकेट श्री राजबहादुर यादव श्री कप्तान सिंह यादव, पूर्व विधायक श्री शिव प्रताप यादव, पत्रकार श्री अनिल यादव श्री प्रवीण यादव श्री शिव कुमार यादव श्री गगन यादव, पत्रकार श्री अनुराग यादव, डॉक्टर श्री राम कैलाश यादव, कैप्टन श्री रघुनाथ सिंह यादव, एडवोकेट श्री चंद्रकेश यादव पत्रकार श्री अमित यादव, श्री डी पी यादव, श्री राघवेंद्र यादव, जगन्नाथ यादव रहे।
इसके अतिरिक्त प्रखर यादव, मेधा व्रत यादव, धीरज यादव, सत्य राम सिंह यादव, अनुज यादव, अतुल यादव, विशाल यादव, जय देव यादव, शशि देव यादव, अरमान यादव, अंकुर यादव, छोटे लाल यादव, सत्यम यादव, सुखबीर यादव, सर्वेश कुमार यादव, राजेश यादव, मनीष यादव, जगन्नाथ यादव, आलोक यादव, रंजीत यादव, शिवांश यादव, शमशेर यादव, विनोद कुमार यादव आदि साथी उपस्थित रहे।