Wednesday , August 21 2024

गुरु उदय से हंसराज योग का शुभ संयोग बना, जानें हंसराज योग किन राशियों के लिए लाभकारी-

ज्योतिष शास्त्र में हंस राजयोग को बेहद शुभ माना गया है। हंस राजयोग ज्योतिष में सबसे शक्तिशाली और शुभ योगों में से एक है। 27 अप्रैल को गुरु के उदय होने से हंस राजयोग का शुभ संयोग बना है। यह हंस राजयोग तीन राशि के जातकों के जीवन में धन-संपदा लेकर आया है। गुरु करीब एक साल में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। जानें गुरु उदय से किन राशियों को मिलेगा लाभ- मेष राशि- मेष राशि के जातकों के लिए हंस राजयोग कई सौगात लेकर आया है, क्योंकि इस अवधि में गुरु लग्न यानी मेष राशि के पहले भाव में विराजमान है। यह वह समय होगा जब आप आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर महसूस करेंगे। जो लोग किसी के साथ पार्टनरशिप में व्यापार शुरू करने की प्लानिंग बना रहे हैं, उनके लिए यह समय बहुत ही फलदायी रहेगा। आपका करियर फलेगा-फूलेगा और निजी जीवन में निखार आएगा। अविवाहित मेष राशि के जातकों को इस दौरान विवाह के अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे। कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों के आर्थिक जीवन में इस दौरान काफी सुधार देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि गुरु आपके दशम भाव में उदय हुए हैं, जो करियर, प्रतिष्ठा का भाव है। जो जातक किसी नए कार्य को प्रारंभ करने के अवसर की तलाश में हैं, वे इस समय सफलता पूर्वक कर सकते हैं। आपकी कड़ी मेहनत रंग लाएगी और आपके वरिष्ठ आपके प्रयासों की तारीफ करेंगे। आपको करियर के नए अवसर मिल सकते हैं। व्यापार से जुड़े जातकों के मुनाफे में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि इस राशि के जातकों पर चल रही शनि की ढैय्या के चलते उन्हें थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के नवम भाव में बृहस्पति का उदय हुआ है, जो इस राशि के जातकों के लिए अत्यंत अनुकूल स्थिति है। आपका भाग्य सूर्य के समान चमकेगा। हर काम में भाग्य का साथ देगा। पैसों के मामले में आप ज्यादा धन संचय करने में सफल रहेंगे। कुछ जातकों को अंतरराष्ट्रीय स्रोतों से भी धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र से संबंधित जगहों की यात्रा भी कर सकते हैं, जो अनुकूल साबित होगी। आप एक मानसिक व्यक्ति होंगे क्योंकि हंस राजयोग आध्यात्मिक मामलों में आपकी रुचि बढ़ाएगा।