Friday , November 29 2024

स्मार्टवॉच का इस्तेमाल अपने हेल्थ का ख्याल रखने के लिए कर रहे थे, तो आपके लिए यह जानकारी..

अगर आप मेटा के पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक नया अपडेट लेकर आए हैं। इसके साथ ही अगर आप कलाई में स्मार्टवॉच पहनते हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। जहां अभी तक आप अपनी स्मार्टवॉच का इस्तेमाल अपनी हेल्थ का ख्याल रखने के लिए कर रहे थे, अब अपने इस डिवाइस का इस्तेमाल एक और मजेदार काम के लिए कर सकेंगे।

स्मार्टवॉच से जुड़ा वॉट्सऐप

दरअसल वॉट्सऐप के यूजर्स के लिए अब स्मार्टवॉच के साथ चैटिंग करना आसान हो गया है। जी हां, कंपनी के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक गूगल के वियर ओएस डिवाइस में वॉट्सऐप की सुविधा जोड़ी गई है।

WaBetaInfo ने शेयर किया नए अपडेट का स्क्रीनशॉट

वॉट्सऐप के अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WaBetaInfo ने एक लेटेस्ट रिपोर्ट में नई जानकारी दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स के लिए वॉट्सऐप के लिए स्मार्टवॉच ऐप रोलआउट किया गया है। इस ऐप की मदद से यूजर्स स्मार्टवॉच में हेल्थ अपडेट के साथ मैसेज और चैट्स को भी एक्सेस कर सकेंगे।

किन यूजर्स को मिल रहा फीचर ट्राई करने का मौका

WaBetaInfo की इस रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स इस ऐप को इन्स्टॉल कर सकते हैं। बीटा टेस्टर्स लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा अपडेट (WhatsApp beta for Android 2.23.10.10) को इन्स्टॉल कर सकते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स के लिए यह सुविधा प्ले स्टोर पर दी गई है। प्ले स्टोर पर ऐप को अपडेट किया जा सकता है।

ऐसे ले सकेंगे स्मार्टवॉच में वॉट्सऐप चैटिंग का मजा

  • स्मार्टवॉच पर वॉट्सऐप चैटिंग के लिए सबसे पहले नए अपडेट को इन्स्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद ऐप को ओपन करना होगा।
  • स्मार्टवॉच ऐप को वॉट्सऐप से लिंक करने के लिए स्मार्टवॉच पर एक 8 डिजिट का कोड अपीयर होगा।
  • इसके बाद इस कोड को डिवाइस पर एंटर करने की जरूरत होगी।
  • डिवाइस लिंक होते ही यूजर की वॉट्सऐप चैट्स सिंक हो जाएंगी।
  • इसके बाद यूजर्स स्मार्टवॉच के जरिए अपना वॉट्सऐप मैनेज कर सकेंगे।