Tuesday , August 13 2024

उत्तराखंड चार धाम यात्रा रूट पर आपकी थोड़ी सी भी नजरअंदाजी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है..

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर अगर आप जा रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है। यात्रा रूट पर आपकी थोड़ी सी भी नजरअंदाजी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। जी हां, बिल्कुल भी मत चौंकिए। चार धाम यात्रा रूट उत्तराखंड पुलिस द्वारा कमर्शियल गाड़ियों की चेकिंग के दौरान यह मामला सामने आया है। चेकिंग में पुलिस द्वारा नशे में धुत एक बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। ड्राइवर की गिरफ्तारी के समय बस में बस में 40 तीर्थ यात्री मौजूद थे। विदित हो कि केदारनाथ-बदरीनाथ समेत गंगोत्री चार धाम यात्रा का शुभारंभ होने के साथ ही यूपी, एनसीआर-दिल्ली, राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों से तीर्थ यात्री भारी संख्या में उत्तराखंड दर्शन करने को आ रहे हैं। चार धाम यात्रा रूट पर  यमुनोत्री धाम के दर्शन के बाद गंगोत्री जा रहे मध्य प्रदेश-एमपी के 40 तीर्थ यात्रियों के दल का  बस चालक शराब के नशे में धुत मिला। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बस ड्राइवर को देवीधार के पास  पकड़ लिया गया है। यातायात निरीक्षक व उनकी टीम ने सघन चेकिंग के दौरान बस ड्राइवर को पकड़ लिया,  जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ ने बताया कि सोमवार को मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की एक बस गलत तरीके से स्पीड में आते हुई उन्हें दिखी। जिसको उन्होंने तत्परता से रोका और चैक किया तो मौके पर बस चालक शराब के नशे धुत पाया गया। पुलिस द्वारा चालक को 185 पुलिस ऐक्ट में गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया।