बच्चों की त्वचा बड़ों की तुलना में बेहद नाजुक होती है, जिसकी वजह उनमें ड्राइनेस का खतरा भी अधिक होता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि बच्चों की नाजुक होने के साथ ही पतली भी होती है और ऑयल ग्लैंड्स कम होती हैं। ड्राई स्किन से एक्जिमा (स्किन में रेडनेस, खुजली, सूजन की समस्या) हो सकता है। इससे गर्मी के मौसम में बच्चों को काफी परेशानी और जलन हो सकती है। ऐसे उनके त्वचा की ठीक से देखभाल करना आवश्यक है ताकि बच्चे की स्किन हाइड्रेटेड और हेल्दी रह सके। इस लेख में ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में जानेंगे, जिनकी मदद से आप शिशुओं की स्किन ड्राई होने से बचा सकते हैं।
नहाना
कोशिश करें कि बच्चों को दिन में एक बार से अधिक न नहलाएं और उन्हें नहलाने का समय भी कम करें। 5-10 मिनट का बाथिंग सेशन उनके लिए बहुत होगा।
शिशुओं को नहलाते समय एक बात का ध्यान रखें कि उनकी त्वचा पर कोई भी केमिकल वाले साबुन या फिर बबल बाथ का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा उन्हें नहलाने के लिए गरम पानी के बजाय हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
बच्चों की नाजुक त्वचा का ध्यान रखते हुए उन्हें नहलाने के लिए ऐसे बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें, जिनमें प्रोटीन, मिनरल और ग्लिसरीन की मात्रा हो।
नारियल से बने क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करें, जिससे उनकी आंखों को नुकसान न पहुंचे। अंत में बच्चे की त्वचा को मुलायम तौलिये से थपथपाकर सुखाएं।
मॉइश्चराइजिंग
नहाने के 3 मिनट के भीतर बच्चे की त्वचा पर मॉइश्चराइजर या फिर लोशन लगाएं, जो उनकी त्वचा को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हों। इससे उनके स्किन में नमी को सील करने में मदद मिलती है।
ध्यान दें कि बच्चे कि स्किन पर इस्तेमाल किए जा रहे लोशन विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए होने चाहिए।
शिशुओं की नाजुक त्वचा के लिए ऑर्गेनिक या फिर कोल्ड प्रेस्ड जैतून या नारियल के तेल फायदेमंद हैं।
बच्चे की सेंसिटिव स्किन के लिए बादाम का तेल, जोजोबा तेल और शीर बटर फायदेमंद हो सकते हैं क्योंकि ये डीप हाइड्रेशन देने के अलावा विटामिन ए, ई, और डी के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट से भी समृद्ध होते हैं।
अन्य टिप्स
बेबी स्किन नाजुक होती है इसलिए उन्हें ऐसे कपड़ों न पहनाएं, जो उनकी त्वचा को परेशान करें।
उनके कपड़ों को केमिकल वाले डिटर्जेंट पाउडर से धोने के बजाय ऑर्गेनिक चीजों से तैयार किए गए क्लिंजर का इस्तेमाल करें।
अपने घर में हवा में नमी जोड़ने के लिए ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें।
अत्यधिक तापमान या कठोर मौसम की स्थिति में अपने बच्चे की त्वचा को उजागर करने से बचें।