Monday , August 19 2024

पंजाब-हरियाणा और जम्मू में भूकंप के झटके किए गए महसूस

देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पंजाब-हरियाणा और जम्मू में ये झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद बताया जा रहा है। फैजाबाद में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया है। अफगानिस्तान से 70 किमी दक्षिण-पूर्व में सुबह करीब 10.19 बजे 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुंछ में भी महसूस किए गए।

किसी के नुकसान की खबर नहीं

भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते किसी भी राज्य में कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। हालांकि, अफगानिस्तान में झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए थे।