Saturday , August 17 2024

वीर सावरकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें याद किया..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके व्यक्तित्व में ताकत झलकती है और उनका निडर और स्वाभिमानी स्वभाव गुलामी की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं कर सकता। ‘मन की बात’ प्रसारण के दौरान सावरकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सावरकर का बलिदान, साहस और दृढ़ संकल्प हमें प्रेरित करता है। पीएम मोदी ने कहा, “आज 28 मई महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती है। उनके बलिदान, साहस और संकल्प से जुड़ी कहानियां आज भी हम सभी को प्रेरणा देती हैं। मैं उस दिन को नहीं भूल सकता जब मैं अंडमान की कोठरी में गया था, जहां वीर सावरकर को ‘काला पानी’ की सजा मिली।”