Friday , November 15 2024

जानिए नई ब्रेजा खरीदने के लिए कितना वेटिंग पीरियड का सामना करना पड़ेगा..

क्या आप मारुति ब्रेजा खरीदने का प्लान बना रहे हैं ? अगर हां तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, जहां आपको बताने जा रहे हैं Maruti Suzuki Brezza के वेटिंग पीरियड और उसकी खासियतों के बारे में। Maruti Brezza का कितना वेटिंग पीरियड? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मारुति सुजुकी की ब्रेजा को खरीदने के लिए लगभग 10 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। एसयूवी मॉडल लाइनअप कुल 15 वेरिएंट और दो ईंधन विकल्पों – पेट्रोल और सीएनजी के साथ उपलब्ध है। Maruti Brezza इंजन Maruti Brezza में पहले के समान ही 1.5 लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। यही पावरट्रेन अपडेटेड Ertiga और XL6 में भी इस्तेमाल होता है। अपडेटेड इंजन माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है और 103PS की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। एक तरफ जहां 2022 ब्रेज़ा 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जारी रहेगा, वहीं पुराने 4-स्पीड एटी को एक नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से बदल दिया गया है।