Wednesday , November 27 2024

जेपी नड्डा ने ट्रेन हादसे को लेकर एक ट्वीट पोस्ट किया और विनाशकारी दुर्घटना पर अपना दुख व्यक्त किया..

बालासोर में हुए दुखद ट्रेन हादसे के मद्देनजर मोदी सरकार की 9वीं वर्षगांठ से संबंधित शनिवार को होने वाले अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इसे लेकर एक ट्वीट पोस्ट किया और विनाशकारी दुर्घटना पर अपना दुख व्यक्त किया। बालासोर में हुए दुखद ट्रेन हादसे के मद्देनजर मोदी सरकार की 9वीं वर्षगांठ से संबंधित शनिवार को होने वाले अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। इसे लेकर एक ट्वीट पोस्ट किया और विनाशकारी दुर्घटना पर अपना दुख व्यक्त किया।उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना है। सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने 30 मई से 30 जून के बीच देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। भारत में इस रेलवे दुर्घटना में कम से कम 233 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 900 से अधिक घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या में अभी इजाफा हो सकता है।