Friday , November 29 2024

शनिवार को टोक्यो के एक प्रमुख हवाई अड्डे पर रनवे पर दो यात्री विमान गलती से आपस में टकराएँ

शनिवार को टोक्यो के एक प्रमुख हवाई अड्डे पर रनवे पर दो यात्री विमान गलती से आपस में टकरा गए। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। जापानी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बैंकॉक की ओर जाने वाले एक थाई एयरवेज इंटरनेशनल जेट हनेडा हवाई अड्डे पर ताइपे की ओर जाने वाले ईवा एयरवेज के विमान से टकरा गया। इस घटना के बाद रनवे को बंद कर दिया गया। टीबीएस टीवी न्यूज ने एक ही रनवे पर रुके दो कमर्शियल जेट के फुटेज भी दिखाए। एयरलाइंस, हवाई अड्डे और जापान के परिवहन मंत्रालय की ओर से किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है। उन्होंने फोन कॉल का भी कोई जवाब नहीं दिया। अभी तक दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना के कारण कुछ उड़ानों में देरी भी हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विमानों में से एक पर विंगलेट क्षतिग्रस्त हो सकता है।