Friday , November 15 2024

गाजियाबाद स्थित लोनी के बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक घर के नीचे मौजूद टेंट के दुकान में लगी भीषण आग…

गाजियाबाद स्थित लोनी के बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक घर के नीचे मौजूद टेंट के दुकान में सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे भीषण आग लग गई।
वहीं, दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रॉनिका सिटी से दो और साहिबाबाद से एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और कुछ ही देर बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

दो महिलाओं की हुई मौत

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग लगने से दो महिलाएं झुलस गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया हैं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट मालूम होता है।