यूक्रेन के काला सागर बंदरगाह ओडेसा में रूसी मिसाइलों ने रात भर असैन्य इमारतों को बनाया निशाना
यूक्रेन के काला सागर बंदरगाह ओडेसा में रूसी मिसाइलों ने रात भर असैन्य इमारतों को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। यूक्रेन की सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रूस ने शहर पर चार क्रूज मिसाइलें दागीं, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के दक्षिण कमांड ने कहा। सेना ने पहले कहा था कि दो मिसाइलों को लक्ष्य भेदने से पहले ही नष्ट कर दिया गया।