Thursday , November 28 2024

यूक्रेन के काला सागर बंदरगाह ओडेसा में रूसी मिसाइलों ने रात भर असैन्य इमारतों को बनाया निशाना

यूक्रेन के काला सागर बंदरगाह ओडेसा में रूसी मिसाइलों ने रात भर असैन्य इमारतों को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। यूक्रेन की सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी। रूस ने शहर पर चार क्रूज मिसाइलें दागीं, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के दक्षिण कमांड ने कहा। सेना ने पहले कहा था कि दो मिसाइलों को लक्ष्य भेदने से पहले ही नष्ट कर दिया गया।

इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका

दक्षिण कमांड ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा, “हवाई लड़ाई और लगातार किए गए विस्फोट के परिणामस्वरूप, एक व्यापार केंद्र, एक शैक्षणिक संस्थान, एक आवासीय परिसर, शहर के केंद्र में खाद्य प्रतिष्ठान और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।” सेना ने कहा कि मारे गए तीन लोग एक रिटेल चेन के गोदाम में काम कर रहे थे, जब एक मिसाइल हिट हुई, जिससे उसमें आग लग गई। वहीं सात लोग घायल हो गए। सेना ने कहा, “मलबे की छानबीन जारी है। नीचे और भी लोग दबे हो सकते हैं।”