Thursday , December 11 2025

फ्रांस के पश्चिमी क्षेत्र में 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए…

फ्रांस के पश्चिमी क्षेत्र में 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की वजह से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। बता दें कि 2000 के दशक के बाद फ्रांस में इस तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंपीय निगरानी के लिए राष्ट्रीय नेटवर्क रेनास ने भूकंप की तीव्रता 5.3 दर्ज की है। वहीं, फ्रेंच सेंट्रल सीस्मोलॉजिकल ब्यूरो (बीसीएसएफ) ने भूकंप की तीव्रता 5.8 बताया है।

कई इमारतों में आई दरार

भूकंप की वजह से कई इमारतों में दरार आ गई। वहीं, 1,100 घरों की बिजली चली गई। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके उत्तर में रेन्नेस और दक्षिण-पश्चिम में बोर्डो तक महसूस किए गए।