Thursday , November 14 2024

म्यांमार में लगातार तीसरी बार देर रात भूकंप के झटके किए गए महसूस

म्यांमार में लगातार तीसरी बार देर रात भूकंप का झटका महसूस किया गया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक सुबह 2 बजकर 53 (भारतीय समयानुसार) मिनट पर झटका महसूस किया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 थी। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि गुरुवार को म्यांमार के यांगून में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया।इससे पहले 4.2 तीव्रता का दूसरा भूकंप 2 बजकर 52 मिनट पर आया था। इसकी गहराई 10 किमी बताई गई। इस बीच, पहला झटका म्यांमार के यांगून में 11 बजकर 56 मिनट पर महसूस किया गया था।