Thursday , November 14 2024

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के फाइनलिस्ट को लेकर अपडेट आई सामने

खतरों के खिलाड़ी 13 कुछ ही दिनों में टीवी पर दस्तक देने वाला है। जैसे- जैसे शो के प्रीमियर की डेट नजदीक आ रही है, वैसे- वैसे फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। अब शो के टॉप तीन फाइनलिस्ट को लेकर जानकारी आई है। रोहित शेट्टी इस बार खतरों के खिलाड़ी 13 को और जबरदस्त बनाने वाले हैं। शो के प्रोमो रिलीज के साथ मेकर्स ने दावा किया है कि केकेके 13 में डेंजर नेक्स्ट लेवल होगा। खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी है। कंटेस्टेंट्स से लेकर एलिमिनेशन तक, शो की कई अपडेट सुनने को मिल चुकी है। वहीं, अब सीधा फिनाले से कंटेस्टेंट्स के नाम लीक हुए है।

टॉप 3 में कौन-कौन पहुंचा ?

खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि ऐश्वर्या शर्मा टिकट टू फिनाले जीतकर सीधा फाइनलिस्ट बन गई हैं। वहीं, अब बाकी दो कंटेस्टेंट के नाम भी लीक हो गए है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या शर्मा के साथ डिनो जेम्स और अरिजीत तनेजा ने टॉप तीन फाइनलिस्ट की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब ये तीनों खतरों के खिलाड़ी 13 का विजेता बनने के लिए मुकाबला करेंगे। हालांकि, अभी शो के मेकर्स की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

मंडली के बिना शिव ठाकरे

खतरों के खिलाड़ी 13 की सबसे बड़ी हाइलाइट शिव ठाकरे हैं। बिग बॉस 16 के बाद से उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग केकेके 13 में उनका इंतजार कर रही है। वहीं, अब केकेके के फिनाले में उनका नाम ना होना फैंस के लिए निराशाजनक है।

बन सकते हैं फाइनलिस्ट

खतरों के खिलाड़ी 13 की अपडेट शेयर करने वाले एक फैन पेज ने शिव ठाकरे को लेकर जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार, शिव ठाकरे का नाम टॉप 4 में शामिल है, लेकिन अब वो टॉप 3 में पहुंच पाए या नहीं इसकी अभी पक्की खबर सामने आनी बाकी है। फैंस को ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि खतरों के खिलाड़ी 13 के टेलीकास्ट के साथ इन खबरों की पुष्टि हो जाएगी।