Saturday , April 12 2025

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस दिन से एलिवेटेड टैक्सी-वे और चौथे रनवे की शुरुआत हो जाएगी..

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 13 जुलाई से एलिवेटेड टैक्सी-वे और चौथे रनवे की शुरुआत हो जाएगी। इसके शुरू होते ही एलिवेटेड टैक्सी-वे से टर्मिनल 3 और टर्मिनल 1 के बीच विमानों की आवाजाही में समय की बचत होगी।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के आईजीआई से रोजाना संचालित होने वाले 2000 विमानों में से करीब 300 विमानों द्वारा टैक्सी-वे का इस्तेमाल किया जाएगा। यह संख्या अपने आप में काफी बड़ी है। इस तरह एलिवेटेड टैक्सी-वे के माध्यम से समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। यही नहीं इससे कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी जो बड़ी उपलब्धि होगी। बताया जा रहा है कि आईजीआई से रोजाना संचालित होने वाले 2000 विमानों में से करीब 300 विमानों द्वारा टैक्सी-वे का इस्तेमाल किया जाएगा। यह संख्या अपने आप में काफी बड़ी है। इस तरह एलिवेटेड टैक्सी-वे के माध्यम से समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। यही नहीं इससे कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी जो बड़ी उपलब्धि होगी।