गिसेन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए हंगामे के दौरान लगभग 22 पुलिस अधिकारी हुए घायल..
जर्मनी के गिसेन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने हंगामा कर दिया जिसमें लगभग 22 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जवाबी कार्रवाई में उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को काली मिर्च स्प्रे और डंडों का इस्तेमाल करना पड़ा था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार को कुल 60 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पश्चिमी जर्मन शहर गिसेन में शनिवार को इरिट्रिया के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए हंगामे के दौरान लगभग 22 पुलिस अधिकारी घायल हो गए। इस बात की जानकारी विदेशी समाचार एजेंसी ने स्थानीय पुलिस के हवाले से दी है।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को जर्मन राज्य गिसेन में प्रदर्शनकारियों ने पत्थर और बोतलें फेंकने के साथ ही धुआं बम छोड़े और कार्यक्रम स्थल में पुलिस बैरियर को तोड़ने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले किए और कई लोगों को घायल कर दिया।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal