Friday , November 15 2024

भगवान शिव का पूजन बेहद लाभकारी माना गया, अपनों को भेजें इस दिन की बधाई-

सावन मास में जिस तरह से सोमवार का महत्व है उसी तरह से शिवरात्रि भी बेहद खास मानी गई है। इस साल सावन शिवरात्रि 15 जुलाई 2023, शनिवार को है। इसके साथ ही इस दिन शनि प्रदोष व्रत का भी शुभ संयोग बन रहा है। मान्यता है कि सावन शिवरात्रि के दिन महादेव की पूजा-अर्चना करने जीवन के कष्ट दूर होते हैं और जीवन में खुशहाली व सुख-समृद्धि आती है। इस दिन लोग महादेव की विधिवत पूजा करने के साथ ही अपनों को शुभकामनाएं भेजते हैं। अगर आप भी अपने प्रियजनों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप, एसएमएस या सोशल मीडिया के जरिए भोलेनाथ की भक्ति से भरपूर ये संदेश भेज सकते हैं। शंकर की ज्योति से नूर मिलता है भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है शिव के द्वार आता है जो भी सबको फल जरूर मिलता है सावन शिवरात्रि पर आप सभी को शुभकामनाएं। शिव की भक्ति से नूर मिलता है सबके दिलों को सुकून मिलता है जो भी लेता है दिल से भोले का नाम उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है जय शंकर। हैप्पी सावन शिवरात्रि 2023. एक पुष्प एक बेलपत्र एक लोटा जल की धार कर दे सबका उद्धार। सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं। शिव की शक्ति से शिव की भक्ति से खुशियों की बहार मिले महादेव की कृपा से आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं। अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का भोलेनाथ की कृपा बनी रहे। हैप्पी सावन शिवरात्रि। भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो शिव के चरणों में शीश झुकाने दो आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो जय शिव शंकर। शिवरात्रि पर शुभकामनाएं। शिव की महिमा अपरम्पार शिव करते सबका उद्धार उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।