Thursday , April 10 2025

लखनऊ व आसपास के इलाकों में कैसा रहेगा मौसम, जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर

फर्क इंडिया 

लखनऊ; राजधानी लखनऊ में आज सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। कई इलाकों में तेजी से हुई बारिश से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार आज बुधवार को लखनऊ व आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है।

साथ ही मौसम विभाग ने सीतापुर व कानपुर हाईवे की तरफ रहने वाले या जाने वाले सभी लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। लोगों को आगाह करते हुए कहा गया है कि राहगीर पेड़ या किसी लोहे के स्ट्रक्चर की शरण लेने से बचें. अगर जरूरी ना हो तो बाहर निकलने से परहेज करें।