Wednesday , November 27 2024

संघ प्रमुख मोहन भागवत गऊ ग्राम का करेंगे उद्घाटन….

फर्क इंडिया

डेस्क.पं. दीनदयाल उपाध्याय की भूमि पर संघ गोसंरक्षण की अलख जगाएगा। इसको लेकर बड़ी योजना के तहत परखम में गऊ ग्राम की स्थापना की जा रही है। इसका लोकार्पण 28 नवंबर को आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत करेगे। इसको लेकर संघ के पदाधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी है।

दीनदयाल कामधेनु गोशाला समिति गो-संवर्धन, गो-संरक्षण और पंचगव्य आधारित अनुसंधान और अन्य विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इसी के तहत परखम में गऊ ग्राम तैयार किया जा रहा है. इसमें दीनदयाल गो विज्ञान, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान समेत कई प्रकल्प होंगे. इस पूरे प्रकल्प को गऊ ग्राम नाम दिया गया है।

यहां करीब 30 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है. पहले गोपाष्टमी पर इस केंद्र का लोकार्पण होना था। लेकिन अब इसका लोकार्पण 28 नवंबर को किया जाएगा। ये केंद्र 70 एकह़ भूमि पर तैयार किया जा रहा है। इसकी लागत करीब 200 करोड़ रुपये होगी। यहां गायों को लेकर अनुसंधान किया जाएगा। गऊ ग्राम समिति के अनुसार गऊ ग्राम का निर्माण कार्य तेजी गति से चल रहा है। जल्द ही निर्माण पूरा हो जाएगा।