Thursday , November 14 2024

डॉन बनकर आ रहें है रणवीर सिंह, जानिये किस किरदार में नजर आएंगें शाहरूख खान

फर्क इंडिया

डेस्क. फिल्म डॉन 3 की अनाउंसमेंट लोग लंबे समय से कर रहे थे। फरहान ने फिल्म की अनाउंसमेंट करके बताया था कि ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया था कि डॉन कौन बनने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह फिल्म में नजर आने वाले थे। अब फरहान ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है कि डॉन 3 में रणवीर सिंह नजर आएंगे। उन्होंने शाहरुख खान को रिप्लेस कर दिया है।

वीडियो में रणवीर सिंह एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं. टीजर की शुरुआत रणवीर के डायलॉग से होती है और लास्ट में उनका चेहरा रिवील किया जाता है। फरहान अख्तर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- नए युग की शुरुआत हुई. डॉन 3.

वीडियो की शुरुआत में रणवीर सिंह कहते हैं-‘शेर जो सो रहा है, वो जागेगा कब? पूछते हैं ये सब, उनसे कह दो, फिर जाग उठा हूं मैं. और फिर सामने जल्द आने को. क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी. फिर दिखाने को. मौत से खेलना जिंदगी है मेरी. जीतना ही मेरा काम है। तुम तो हो जानते. जो मेरा बाप है। 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे, मगर पकड़ पाया है कौन. मैं हूं डॉन.’ इसके बाद लास्ट में रणवीर का चेहरा दिखाया जाता है। डॉन के लुक में रणवीर काफी शानदार लग रहे हैं।

टीजर में आखिरी में रणवीर सिंह का चेहरा दिखाया गया है। लास्ट तक लोग उम्मीद तो कर रहे थे कि शाहरुख खान नजर आएंगे। इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा-मैं उम्मीद कर रहा था कि एसआरके आखिरी में आएंगे. वहीं दूसरे ने लिखा- कॉमेडी डॉन।

फिल्म ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह जाने माने फिल्म निर्माता फरहान अख्तर के साथ काम करते नजर आएंगे, जो इस फ्रेंचाइजी के साथ एक बार फिर निर्देशक की कमान संभालेंगे। एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है।